नई दिल्ली, जून 21 -- Things To Donate in Temples: मंदिर जाकर ना सिर्फ हम पूजा-अर्चना करते हैं बल्कि वहां कुछ देर बैठकर खूब शांति भी मिलती है। हिंदू धर्म और संस्कृति में मंदिर जाना काफी शुभ माना जाता है। वैसे तो हम रोज ही अपने पूजा घर में रोज ही पूजा करते हैं, लेकिन मंदिर जाना एक अलग अनुभव दे जाता है। एक ही जगह पर एक साथ अच्छी एनर्जी इकट्ठा होने से उस जगह की पवित्रता और भी बढ़ जाती है। ऐसे में मंदिर जाते ही हम तुरंत ही पॉजिटिव फील करते हैं। इसी के साथ अगर आप मंदिर में कुछ दान करेंगे तो आपको और भी अच्छा महसूस होगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मंदिर में हमें किन-किन चीजों का दान करना चाहिए?1.गौमाता को खिलाएं गुड़ हिंदू धर्म में लोग गाय को गौमाता के रूप में पूजते हैं। मंदिर के आसपास गौमाता को गुड़ खिला सकते हैं। कई मंदिरों में गौशाला बनी होती ह...