नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) तेलंगाना आज, सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) या कक्षा 10वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं। TS SSC परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट results.bsetelangana.org bse.telangana.gov.in results.bsetelangana.org results.bse.telangana.gov.in से आसानी से आप नतीजे चेक कर सकेंगे। ,इस साल, BSE तेलंगाना ने 21 मार्च से 4 अप्रैल तक राज्य भर के 2,650 केंद्रों पर 10वीं बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कीं गई थीं। इस साल टीएस एसएससी परीक्षा के लिए 11,547 स्कूलों के कुल 5,09,403 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2,58,895 लड़के और 2,50,508 लड़कियां शामिल थीं। TS SSC रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर जाना होगा। यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा और लॉगिन विंडो पर, अपना रोल नंबर...