नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Telangana NEET UG Merit List 2025: तेलंगाना में मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे हज़ारों छात्रों के लिए बेहद अहम खबर है। कालोजी नारायणराव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (KNRUHS) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिन्हें एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में दाखिला मिलने का मौका मिलेगा। कालोजी नारायणराव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (KNRUHS) तेलंगाना द्वारा जारी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट के मुताबिक, इस साल 16620 छात्रों को एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में सीट अलॉट की गई है। विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट knruhs.telangana.gov.in पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं।Telangana NEET UG Merit List 2025: आपत्तियां दर्ज करने की आखिरी तारीख छात्रों को य...