पटना, जनवरी 14 -- Tej Pratap Yadav LIVE: मकर संक्रांति के मौके पर तेजप्रताप यादव के घर दही-चूड़ा भोज का आयोजन शुरू हो चुका है। तेजप्रताप यादव के भोज में सबसे पहले लालू प्रसाद यादव पहुंचे हैं। इससे पहले तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव को दही-चूड़ा भोज में आने का निमंत्रण दिया था। इस भोज में आज कई वीआईपी गेस्ट शामिल होंगे। तेजप्रताप यादव ने बिहार सरकार के लगभग सभी मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें इस भोज में शामिल होने का न्योता दिया था। आपको बता दें कि एक वक्त था जब राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दही-चूड़ा भोज का आयोजन बिहार में किया था। यह सियासी चूड़ा-दही भोज काफी मशहूर हुआ था। उसके बाद कई बार लालू प्रसाद यादव ने इस भोज का आयोजन किया। हालांकि, इस बार लालू प्रसाद य...