नई दिल्ली, जून 24 -- 2025 mein Teej Kab Kab Hain: हिंदू धर्म में तीज व्रत का खास महत्व है। सबसे पहले हरियाली तीज आती है, फिर कजरी तीज और आखिरी में हरतालिका तीज मनाई जाती है। तीनों तीज पर भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर के साथ माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और संतान की प्राप्ति होती है। जानें हरियाली, कजरी व हरतालिका तीज कब है। हरियाली तीज कब है: हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 1 बजकर 41 मिनट पर प्रारंभ होगी और 27 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि में हरियाली तीज 27 जुलाई, रविवार को मनाई जाएगी। यह भी पढ़ें- 16 जुलाई...