नई दिल्ली, मई 24 -- Team India Squad Announcement: इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसी के साथ भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान की भी घोषणा हो गई है, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब टीम के नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल होंगे, जिनका कार्यकाल अगले महीने से शुरू होने वाला है। वहीं, टीम के वाइस कैप्टन के रूप में ऋषभ पंत की नियुक्ति हुई है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि अश्विन ने तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जबकि इस महीने की ...