नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Teachers Day 10 Important Lines : हर वर्ष भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। यह दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है। शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। विभिन्न राज्यों में और केंद्रीय स्तर पर अच्छे शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस दौरान कई जगह पर निबंध प्रतियोगिता भी होती है। ऐसे में हम यहां पर स्टूडेंट्स को 10 सबसे महत्वपूर्ण लाइन बता रहे हैं, जिनकी मदद से वे अच्छा निबंध लिख सकते हैं। साथ ही भाषण ( Speech On Teacher's Day ) भी तैयार कर सकते हैं। 1. हर साल 5 सितंबर का दिन भारत में ...