नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- Happy Teachers Day wishes, card, messages : 5 सितंबर टीचर्स डे ( Teacher's Day ) का दिन वह अवसर होता है, जब हम अपने गुरुओं को उनके मार्गदर्शन और ज्ञान देने के लिए धन्यवाद देते हैं। ये दिन उनका सम्मान करने और कृतज्ञता को सलाम करने का दिन है। हम जीवन में गुरु बगैर कुछ भी सीख नहीं सकते। भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान बराबर दर्जा दिया गया है और वे हमेशा पूजनीय रहे हैं। गुरु यानी शिक्षक हमारा मार्गदर्शन कर सही राह दिखाते हैं और हरेक की सफलता में उनका सबसे बड़ा हाथ होता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आप अपने शिक्षकों को नीचे दिए गए मैसेज, कोट्स, शायरी और तस्वीरें भेजकर हैप्पी टीचर्स डे ( Happy Teacher's Day ) कह सकते हैं -गुरुर्ब्रह...