नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। ये दिन शिक्षक और शिष्य दोनों के लिए खास होता है। बच्चे हो या बड़े टीचर्स डे के दिन वो जरूर अपने सर और मैडम के लिए सेलिब्रेट करते हैं। उन्हें गिफ्ट देते हैं और खुद के हाथों से बनाकर ग्रीटिंग कार्ड भी देते हैं। इन ग्रीटिंग कार्ड्स और नोट्स का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है और एक अच्छा टीचर वहीं होता है जो उन नोट्स पर लिखी शायरियों और आभार को पढ़कर भावुक हो जाता है। तो इस टीचर्स डे अपने फेवरेट सर या मैडम के लिए नोट्स लिखना है तो इन सुंदर कविताओं को भी लिख सकते हैं। जिसे पढ़कर वो जरूर इमोशनल हो जाएंगे।Teacher's Day Poem 1) सही क्या है, गलत क्या है, ये सब बताते हैं आप,झूठ क्या है और सच क्या है ये सब समझाते है आप जब सूझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप, जीवन के हर अँधेरे में, र...