आगरा, फरवरी 28 -- यूपी के आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया जिसमें बताया कि अपनी पत्नी के कारण वो आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके पत्नी के अफेयर हैं। इसी के बाद अब मानव की पत्नी निकिता का बयान सामने आया है। निकिता का कहना है कि जो मानव ने कहा वो उनके पास्ट में रहा था लेकिन शादी के बाद से कुछ नहीं है। साथ ही निकिता ने कहा कि मानव ने शराब के नशे में उनके साथ भी मारपीट की थी जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ससुर और ननद को दी थी।मैंने बचाया कई बार, फांसी का फंदा काटा: निकिता निकिता ने अपने बयान में कहा कि मेरे पति ने सुसाइड किया है। जिस दिन उन्होंने सुसाइड किया उसी दिन मानव मुझे मेरे घर छोड़कर गए थे। मैंने वीडियो देखा है उनका। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मेरे ...