प्रमुख संवाददाता, मार्च 10 -- टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा खुदकुशी मामले में मुकदमे के दस दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। निकिता शर्मा की गिरफ्तारी तो दूर की बात पुलिस उसकी परछाई तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं दूसरी तरफ पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए मोहित को पुलिस ने छोड़ दिया है। उसने पूछताछ में यह कबूल किया कि उसने निकिता को आईफोन दिलाया था। वह भी शादीशुदा है। पुलिस ने जब उसे बुलाया तो उसकी पत्नी को भी उसकी हकीकत पता चली। डिफेंस कालोनी निवासी मानव शर्मा का शव 24 फरवरी की सुबह फंदे पर लटका मिला था। खुदकुशी से पहले उन्होंने वीडियो बनाया था। वीडियो 27 फरवरी को उनकी बहन आकांक्षा शर्मा को मिला था। 28 फरवरी को मुकदमा लिखाया गया था। निकिता अपने पिता के साथ तभी से फरार है। सदर पुलिस ने पूछताछ के लिए निकिता के दोस्त मोहित को बुलाया था। खु...