नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी बैंक ने 44.9 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ एक बार फिर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को पीछे छोड़ते हुए देश के सबसे मूल्यवान ब्रांड का खिताब वापस हासिल कर लिया है। यह जानकारी 2025 की 'कैंटर ब्रैंडZ इंडिया की सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड्स रिपोर्ट' में दी गई है।2014 से अब तक 377 फीसदी बढ़ी ब्रांड वैल्यू देश के सबसे बड़े निजी बैंक के रूप में एचडीएफसी बैंक की ब्रांड वैल्यू 2014 में पहली बार रिपोर्ट जारी होने के बाद से 377 प्रतिशत बढ़ चुकी है। कैंटर ब्रैंडZ ब्रांड वैल्यू की गणना कंपनी की कुल कीमत में से उस हिस्से से करता है, जो ब्रांड को सौंपा जा सकता है, साथ ही यह देखता है कि ब्रांड उपभोक्ताओं की मांग और कीमत पर कितना असर डालता है। 2014 से लेकर 2021 तक लगातार शीर्ष प...