नई दिल्ली, जुलाई 21 -- देश की दिग्गज टेलीकॉम भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा है। भारती एयरटेल ने टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस (Tata Consultancy Services) को पछाड़ते हुए तीसरी सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है। टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में सोमवार यानी आज 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। जिसके बाद एक वक्त पर एयरटेल का मार्केट कैप 11.45 लाख करोड़ रुपये हो गया था। जोकि टीसीएस के मार्केट कैप से 2200 करोड़ रुपये अधिक था। यह पहली बार नहीं है जब भारती एयरटेल ने टीसीएस के मार्केट कैप को पछाड़ा है। इससे पहले अक्टूबर 2009 में भारती एयरटेल का मार्केट कैप टीसीएस से अधिक हो गया था। बता दें, एक साल पहले भारती एयरटेल सबसे अधिक वैल्यूएशन के मामले में 10वें नंबर पर थी। यह भी पढ़ें- Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का न...