नई दिल्ली, जुलाई 29 -- TCS Layoff: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा इस साल अपने ग्लोबल वर्कफोर्स के लगभग दो प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी किए जाने की खबर लगातार चर्चा में है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टीसीएस में 12,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी किए जाने की घोषणा के बाद की स्थिति पर करीबी निगाह रखी हुई है। इस बीच, खबर है कि टीसीएस सीनियर कर्मचारियों भर्ती पर रोक लगाएगी। इतना ही नहीं कंपनी खबर है कि दिग्गज कंपनी ग्लोबल लेवल पर सैलरी बढ़ोतरी पर भी रोक लगाएगी। टीसीएस के शेयर सोमवार को 2% तक गिर गया था। आज मंगलवार को भी इसमें 1% से अधिक की गिरावट है। कंपनी के शेयर 3,047 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।क्या है डिटेल इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया ग...