नई दिल्ली, जुलाई 11 -- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने कर्मचारियों के वे इंक्रीमेंट को एक और क्वार्टर के लिए टाल दिया है। कंपनी के मुख्य एचआर अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हम अभी तक वेतन वृद्धि चक्र पर कोई निर्णय नहीं ले पाए हैं।" पहले टीसीस हर साल 1 अप्रैल (वित्तीय वर्ष की शुरुआत) पर वेतन वृद्धि लागू करती थी।कर्मचारियों की संख्या बढ़ी TCS ने पहली तिमाही (Q1FY26) में 5,090 नए कर्मचारी भर्ती किए। इसके साथ ही कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,000 से अधिक हो गई है। हालांकि, लक्कड़ ने स्पष्ट किया कि "भर्ती को तिमाही वृद्धि से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह साल भर की योजना के तहत होती है।" फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक उन्होंने यह भी माना कि पिछली तिमाहियों में अधिक भर्ती के बाद व्यावसायिक चुनौतियों के कारण कुछ...