नई दिल्ली, जून 21 -- ज्यादातर लोग लंबी और छोटी यात्रा के लिए ट्रेन में ट्रैवल करना पसंद करते हैं। ट्रेन की यात्रा आरामदायक होने के साथ ही बजट फ्रेंडली भी होती है। भले ही दूर की डेस्टिनेशन तक ट्रेन से पहुंचने में समय लगता हो लेकिन इस दौरान आप कई नए लोगों से मिलकर अपने सफर को यादगार बना सकते हैं। ट्रेन में यात्रा करने से पहले टिकट की बुकिंग महीनों पहले करवानी पड़ती है। हालांकि, अगर अचानक कहीं जाना पड़े तो तत्काल टिकट का ऑप्शन भी मिल जाता है। वैसे तो ट्रेन की टिकट आप खुद भी बुक कर सकते हैं लेकिन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एजेंट के पास जाना पड़ता है। हालांकि, अब तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नियम बदल रहे हैं। 1 जुलाई से लागू होने वाले नियमों के तहत तत्काल टिकट बुक करने के लिए यूजर्स के आधार का उनके IRCTC अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। फिर टिकट बुक...