नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Tata Capital IPO GMP Today: टाटा कैपिटल आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। कंपनी का आईपीओ पहले दिन ही 39 प्रतिशत भर गया था। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार रिटेल कैटगरी में इस मेनबोर्ड आईपीओ को पहले दिन 0.35 प्रतिशत, क्यूआईबी कैटगरी में 0.52 प्रतिशत और एनआईआई कैटगरी में 0.29 प्रतिशत का आवेदन मिला है। बता दें, ग्रे मार्केट में भी कंपनी की स्थिति में सुधार हुआ है।क्या है जीएमपी? (Tata Capital IPO GMP Today) इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार टाटा कैपिटल के आईपीओ का जीएमपी एक बार फिर से 10 रुपये के पार पहुंच गया है। यह आईपीओ आज मंगलवार को 12.5 रुपये जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है। 5 अक्टूबर को टाटा कैपिटल के आईपीओ का जीएमपी 7.5 रुपये था। यानी तब से अबतक ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति और बेहतर और शानदार ह...