नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 6 अक्टूबर को खुल रहा है। इससे पहले कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 3 अक्टूबर को ओपन हुआ था। टाटा कैपिटल ने एंकर निवेशकों से 4642 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुल 68 घरेलू और विदेशी एंकर निवेशकों ने 2025 के सबसे बड़े आईपीओ पर दांव लगाया है। कंपनी के बोर्ड ने 14.23 करोड़ शेयर इन योग्य एंकर निवेशकों को देने के लिए मंजूरी दे दी है। इसमें से 35.50 प्रतिशत 18 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को 59 योजनाओं में अप्लाई किया गया था। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। यह भी पढ़ें- पेनी स्टॉक दे रहा है 10 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट का हो गया है ऐलानLIC ने लगाया है 700 करोड़ रुपये का दांव टाटा कैपिटल के आईपीओ पर एलआईसी ने भी दांव लग...