नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल यूनिट टाटा कैपिटल का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के पास टाटा कैपिटल के आईपीओ पर 8 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 17200 करोड़ रुपये है। यह भी पढ़ें- 8 साल पुरानी कंपनी का IPO हो रहा 3 अक्टूबर से ओपन, Rs.3000 करोड़ जुटाने की तैयारीकौन-कौन बेच रहा है आईपीओ के जरिए शेयर आईपीओ के जरिए कंपनी 47.58 करोड़ शेयर जारी करेगी। इसमें फ्रेश शेयर 21 करोड़ और ऑफर फार सेल के तहत 26.58 करोड़ शेयर शामिल हैं। ऑफर फार सेल के जरिए टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचने जा रहे हैं। इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (International Finance Corporation) की तरफ से 2.58 करोड़ शेयर आईपीओ के जरिए बेचे जाएंगे...