नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल का आईपीओ 6 अक्टूबर को खुल रहा है। इस आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों की निगाह इस समय ग्रे मार्केट पर टिकी हुई है। निवेशक इस बात पर ध्यान लगाए हुए हैं कि टाटा कैपिटल का आईपीओ ग्रे मार्केट में कैसा प्रदर्शन कर रहा है। अच्छी बात यह है कि कल यानी सोमवार और आज के जीएमपी में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें- 1 महीने में पैसा डबल, यह चर्चित कंपनी कर रही पैसों की बारिशकितना है जीएमपी? (Tata Capital IPO GMP Today) इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आज 30 सितंबर को टाटा कैपिटल का आईपीओ 27 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कल भी आईपीओ का जीएमपी 27 रुपये ही था। हालांकि, 28 सितंबर को टाटा कैपिटल के आईपीओ का जीएमपी 28 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, अब तक का सबस...