नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 6 अक्टूबर यानी कल से ओपन हो रहा है। निवेशकों के पास 8 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका होगा। यह 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है। इस आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों के लिए ग्रे मार्केट ने झटका दिया है। लगातार जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है।क्या है टाटा कैपिटल के आईपीओ का साइज टाटा कैपिटल आईपीओ के जरिए 15511.87 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। कंपनी आईपीओ के जरिए 21 फ्रेश शेयर और 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल के जरिए जारी करेगी। बता दें, ऑफर फार सेल के जरिए टाटा संस की तरफ से भी शेयरों की बिक्री की जा रही है। यह भी पढ़ें- Tata Capital या फिर LG India, कौन जीतेगा IPO की बाजी, किसका GMP ज्यादाटाटा कैपिटल के आईपीओ का प्राइस बैंड? कंपनी ने आईपीओ के लिए 310 र...