नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- टाटा कैपिटल आईपीओ (Tata Capital Ltd IPO) आज यानी 3 अक्टूबर को एंकर निवेशकों के लिए खुल रहा है। रिटेल निवेशकों के लिए टाटा कैपिटल आईपीओ 6 अक्टूबर को ओपन होगा। निवेशकों के पास 8 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका होगा। एंकर निवेशकों से कंपनी 4641.83 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार एंकर निवेशकों में सरकारी बीमा कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और एक्सिस एएमसी दांव लगा सकते हैं। हालांकि, इन कंपनियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं है। यह भी पढ़ें- 1 पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर से पहलेटाटा कैपिटल के आईपीओ का साइज क्या है? टाटा कैपिटल के आईपीओ का साइज 15,511.87 करोड़ रुपये का है। कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 21 करोड़ फ्रेश शेयर जारी ...