नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- IPO News: शेयर बाजार में अगला हफ्ता काफी व्यस्त रहेगा। दो कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। यह दो कंपनियां टाटा कैपिटल और एलजी इंडिया है। आइए जानते हैं कि ग्रे मार्केट में किसका पलड़ा भारी है।1. टाटा कैपिटल का आईपीओ (Tata Capital IPO) इस कंपनी के आईपीओ का साइज 15511.87 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 21 करोड़ फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के जरिए कंपनी 26.58 करोड़ शेयर जारी करेगी। कंपनी का आईपीओ 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। टाटा कैपिटल के आईपीओ का प्राइस बैंड 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 46 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14996 रुपये का दांव लगाना होगा। यह एक मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी। ट...