नई दिल्ली, जून 24 -- हाई-स्पीड इंटरनेट और फुल एंटरटेनमेंट चाहते हैं, तो टाटा के पास आपके लिए आपके लिए एक किफायती, लेकिन तगड़ा प्लान है। हम बात कर रहे हैं, टाटा प्ले फाइबर के 900 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान (नई दिल्ली सर्कल) में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 100Mbps की स्पीड ऑफर कर रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। प्लान में कंपनी कई सारे ओटीटी ऐप का ऑप्शन दे रही है, जिसमें से आप अपनी पसंद के 6 ऐप चुन सकते हैं। प्लान में कंपनी कुछ कॉम्प्लिमेंट्री ऐप भी दे रही है। टाटा प्ले फाइबर का यह प्लान 200 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी देता है। आप चाहें, तो इस प्लान को 2700 रुपये + जीएसटी देकर तीन महीने के लिए भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। प्लान के साथ कंपनी वाई-फाई राउटर फ्री दे रही है।850 रुपये के प्लान में चार ओटीटी और अनलिमिटेड डेटा...