नई दिल्ली, जनवरी 31 -- टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies ने कन्फर्म किया है कि इसपर बड़ा रैंसमवेयर अटैक हुआ है। इस अटैक के चलते कंपनी की कुछ IT सेवाओं को सस्पेंड करना पड़ा था और अब इन्हें ठीक किया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि इस अटैक को लेकर जांच की जा रही है और तय किया जाएगा कि इस तरह की परेशानी दोबारा ना हो और सही वजह का पता चल सके। Livemint की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की IT सेवाएं इस रैंसमवेयर अटैक के चलते प्रभावित रहीं। आधिकारिक बयान में टाटा टेक्नोलॉजीस मे कहा, "हमने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपनी कुछ IT सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था, जो अब रीस्टोर हो गई हैं। हमारी क्लाइंट डिलिवरी सेवा बिल्कुल अच्छे से काम कर रही है और इसपर अटैक का कोई असर नहीं पड़ा।"   यह भी पढ़ें- हर फोन में छुपी हैं ये 5 सीक्रेट सेटिंग्स, अभी ट...