नई दिल्ली, जून 22 -- Tarot Rashifal: टैरो के जरिए हम आज की एनर्जी को अच्छे से समझ सकते हैं। बता दें कि हमारी एनर्जी हर दिन बदलती हैं। इसी एनर्जी के जरिए हम लाइफ को पहले से बेहतर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन सी राशि के लिए कौन सा टैरो कार्ड आया है और इसके मतलब क्या हैं?मेष टैरो राशिफल (Aries):टैरो कार्ड: डेथ किसी भी चीज के खत्म होने से मत जरिए। यहीं से बदलाव शुरू होता है। आपकी तरक्की में जो चीजें या बातें बाधा डाल रही हैं, आज उन्हें पीछे छोड़ने का वक्त है। ये कुछ भी हो सकता है- आपकी कोई पुरानी सोच या फिर कोई बुरी आदत। बदलाव से ना डरें। यहीं से नए रास्ते खुलते हैं। खुद पर भरोसा रखिए और शांत रहिए। लकी टिप्स: अपनी विश को बोलते हुए आज एक तेजपत्ते को जला दें।वृषभ टैरो राशिफल (Taurus):टैरो कार्ड: स्ट्रेंथ आज के दिन शांति और धैर्य ...