नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- मेष राशि- आज आपको लगेगा कि बातों को दबा लें या हल्का-फुल्का कहें, लेकिन कार्ड कहते हैं- साफ बोलिए, ईमानदारी से बोलिए। डर आपकी बातों को नरम बनाने की कोशिश करेगा, लेकिन हार मत मानिए। लहजा नरम रखिए। आप बढ़ेंगे तभी जब अपनी आवाज दबाना छोड़ेंगे। वृषभ राशि- आपके विचार आगे-आगे भाग सकते हैं, सबकुछ प्लान करने की कोशिश में। पर क्या पता यही सबसे अच्छा पल हो। आज की ताकत 'मौजूदा पल' में रहने की है। दिमाग बार-बार आगे भागे तो उसे धीरे से अभी में लाएं। शायद किसी को आपकी पूरी तवज्जो चाहिए। आज ठीक करने का नहीं, नोटिस करने का दिन है। मिथुन राशि- आपने उस चीज में बहुत समय दिया है जो अब आपको खुशी नहीं दे रही। आज देखिए आपकी ऊर्जा कहां जा रही है और बदले में क्या मिल रहा है। किसी चीज से हटना स्वार्थी नहीं, जरूरी है। डिजिटल शोर से भी बचें। ...