नई दिल्ली, जुलाई 3 -- मेष टैरो राशिफल (Aries)टैरो कार्ड: ऐट ऑफ स्वॉर्ड्स हो सकता है कि आज दिन भर कोई ना कोई ख्याल जरूर आए। हर सोच पर भरोसा ना करें। कई बार ऐसा होता है कि दिमाग ही हमें कुछ करने के लिए रोकता है। अपनी सोच की वजह से ही हम काफी कड़िया जोड़ने लगते हैं। आप उतने भी फंसे नहीं हैं जितना आपको लग रहा है। आज लंबी गहरी सांस लें और फिर समझने की कोशिश करें कि आखिर में सच क्या है? पुराना जो भी डर था, उसे पीछे छोड़ दीजिए। लकी टिप्स: खुद पर सवाल ना करिए।वृषभ टैरो राशिफल (Taurus)टैरो कार्ड: फाइव ऑफ कप्स आज के दिन खुद को चुनें। ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन ऐसा करने की पूरी कोशिश करिए। जो चला गया उसे जाने दीजिए। अब जो बचा है सिर्फ उस पर ही फोकस करिए। आपने जो भी सोचा था वैसे भले ही ना हुआ हो लेकिन तसल्ली की बात ये है कि इन सबके बीच आपने खु...