नई दिल्ली, जुलाई 2 -- मेष टैरो राशिफल (Aries):टैरो कार्ड: क्वीन ऑफ कप्स आज हो सकता है कि आसपास आपको कुछ बदलाव महसूस हो। आज आप विनम्र रहिए लेकिन अपनी बात के लिए मजबूती से खड़े रहिए। आप शांत रहेंगे तो मुश्किल से मुश्किल हालात भी आसानी से पार कर ले जाएंगे। दूसरों की फीलिंग्स को समझने की कोशिश करिए। वहीं कोशिश करें कि आपकी फीलिंग्स को कोई ठेस ना पहुंचे। लकी टिप्स: आज जो भी फीलिंग्स सबसे पहले आए, उस पर भरोसा रखिए।वृषभ टैरो राशिफल (Taurus):टैरो कार्ड: द हरमिट मन शांत रखें। अंतरात्मा की आवाज को सुनें। इससे आपको सारे सवालों के जवाब खुद ही मिल जाएंगे। आगे बढ़ने के लिए किसी की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। आज शांत रहेंगे तो काफी कुछ जान पाएंगे। आपको काफी कुछ पहले से ही समझ आ रहा है लेकिन आज उस पर गौर करने की जरूरत है। लकी टिप्स: बिना फोन के अपने सा...