नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Tarot Horoscope, टैरो राशिफल 16 जुलाई 2025: राशिफल की तरह ही टैरो कार्ड रीडिंग के जरिए भी व्यक्ति के भविष्य का आंकलन किया जाता है। टैरो कार्ड में हर एक कार्ड का अपना खास महत्व व अर्थ है। टैरो कार्ड्स की मदद से जानिए आज का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए शुभ साबित होगा या सावधानी बरतने की जरूरत पड़ सकती है। जानें, 16 जुलाई को मेष से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा, पढ़ें राशिफल- मेष राशि- आज का दिन बिल्कुल नई शुरुआत है। आप उसी रास्ते की ओर बढ़ रहे हैं, जहां आपको होना चाहिए। जरा सोचिए, इस समय आप जो समझ नहीं पा रहे हैं, वह यह है कि आपके कुछ कदमों का मार्गदर्शन किया जा चुका है। पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ें, डर के साथ नहीं। हर छोटी-बड़ी बात पर कंट्रोल रखने की चाहत को त्याग दें। आज के दिन का आनंद लें। आपका दिल आपके संदेह से...