नई दिल्ली, जुलाई 8 -- मेष टैरो राशिफल (Aries):टैरो कार्ड: द सन आप किसी से भी पीछे नहीं है। आपका समय आएगा तो आप भी ग्रो करेंगे। दूसरों के साथ कदम मिलाने के चक्कर में खुद पर प्रेशर ना बनाएं। अभी भले ना दिख रहा हो लेकिन आपकी जर्नी भी खूबसूरत है। इस जर्नी पर भरोसा रखिए। अपनी तुलना किसी से भी ना करें। आज हो सकता है कि कुछ ऐसा याद आ जाए जिससे आपको अचानक से एहसास होगा कि आप सच में लाइफ में कितना आगे बढ़ चुके हैं। परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको जहां होना चाहिए आप वहीं हैं। लकी टिप्स: आज अपनी परछाई को देखकर मुस्कुराइए।वृषभ टैरो राशिफल (Taurus):टैरो कार्ड: पेज ऑफ पेंटाकल्स आज की गई एक छोटी सी भी कोशिश पूरे हफ्ते का नक्शा बदल देगी। सच्चे मन से कोई काम करेंगे तो उसका प्रभाव अलग होगा। आज जो भी काम करें, उसमें पूरा मन लगाने की कोशिश करिए। हमेशा कुछ...