नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Tarique Rehman Bangladesh: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान की 17 साल बाद अपने देश में वापसी हुई है। गुरुवार को उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। गुरुवार को देश लौटने के बाद उन्होंने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस बातचीत के दौरान तारिक रहमान ने सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी और अपने परिवार की ओर से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। सूत्रों के मुताबिक, फोन वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई, जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात और व्यक्तिगत कुशलक्षेम पर चर्चा हुई। तारिक रहमान की यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब वे 17 वर्षों के निर्वासन के बाद ...