मुंगेर, नवम्बर 14 -- Tarapur Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार के मुंगेर जिले की तारापुर हॉट सीटों में एक है। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनावी मैदान है। जिनका मुकाबला आरजेडी के अरुण शाह और जन सुराज के डॉ संतोष सिंह से है। शकुनी चौधरी के बेटे सम्राट चौधरी ने आखिरी बार 2010 में चुनाव लड़ा था। सम्राट चौधरी का प्रवेश सक्रिय राजनीति में 1990 में हुआ। 1995 में उन्हें एक राजनीतिक मामले में 89 दिन के लिए जेल जाना पड़ा था। 1999 में राबड़ी देवी सरकार में वो कृषि मंत्री बने। लेकिन उनकी कम उम्र को लेकर विवाद खड़ा हुआ। साल 2000 और 2010 में वो परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। साल 2014 में वो नगर विकास विभाग के मंत्री रहे। साल 2018 में वो राजद छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और एनडीए सरकार में पंचायती राज म...