तरैया, नवम्बर 14 -- तरैया विधानसभा सीट के नतीजे सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होते ही आने शुरू हो जाएंगे। तरैया सीट पर भारतीय जनता पार्टी के जनक सिंह के सामने राष्ट्रीय जनता दल के शैलेंद्र प्रताप हैं। इस सीट पर 2020 और 2015 में भाजपा और राजद दोनों पार्टियां एक-एक बार जीत का स्वाद चख चुकी हैं। देखना होगा इस बार जीत-हार किसके खाते में जाती है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...तरैया सीट के बारे में सारण जिले के उत्तरी भाग में स्थित,तरैया विधानसभा क्षेत्र एक सामान्य श्रेणी की सीट है और यह महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। 2008 के परिसीमन आदेश के अनुसार,इसमें तरैया, पानापुर और ईसुआपुर सामुदायिक विकास खंड (ब्लॉक) शामिल हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र पूरी तरह से ग्रामीण है,जिसमें कोई शहरी मतदाता नहीं है। तरैया का इलाका ...