तरैया, नवम्बर 14 -- तरैया विधानसभा सीट के नतीजे सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होते ही आने शुरू हो जाएंगे। काउंटिंग शुरू हो गई है। तरैया सीट पर भारतीय जनता पार्टी के जनक सिंह के सामने राष्ट्रीय जनता दल के शैलेंद्र प्रताप हैं। इस सीट पर 2020 और 2015 में भाजपा और राजद दोनों पार्टियां एक-एक बार जीत का स्वाद चख चुकी हैं। देखना होगा इस बार जीत-हार किसके खाते में जाती है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...13:00 तरैया सीट पर बीजेपी के जनक सिंह आगे,पीछे ही चल रहे आरजेडी के शैलेंद्र प्रताप तरैया सीट पर 6 राउंड की वोटिंग हो गई है। बीजेपी के जनक सिंह लगातार आगे चल रहे हैं। उनसे पीछे आरजेडी के शैलेंद्र प्रताप हैं। दोनों के बीच का अंतर 3683 हो गया है।10:37 AM- तरैया में आरजेडी आगे,भाजपा के कैंडिडेट पीछे तरैया विधानसभा सीट पर त...