नई दिल्ली, जुलाई 18 -- अनुपम खेर के निर्देशन में बनी 'तन्वी द ग्रेट' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये उन लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण है, जिन्हें हमेशा ये सुनने को मिला है कि "तुम ये नहीं कर सकते"। ये फिल्म बताती है कि भले ही आप बाकी लोगों से अलग हो, लेकिन उनसे कम नहीं हो। तो सपने देखिए और उन्हें पूरा करने की कोशिश भी कीजिए। रेटिंग: 4/5 स्टारकहानी (स्पॉइलर फ्री) फिल्म की कहानी है 21 साल की तन्वी रैना (शुभांगी दत्त) की, जो ऑटिज्म से जूझ रही है। वो अपने शहीद पिता कैप्टन समर रैना के वीडियोज देखती है और उन वीडियोज से उसे पता चलता है कि उनके दिल में हमेशा से ये ख्वाहिश थी कि वह एक दिन सियाचिन में तिरंगे को सलामी दें। बस फिर क्या, तन्वी अपने पिता का अधूरा सपना पूरा करने की ठान लेती है और भारतीय सेना में भर...