नई दिल्ली, अगस्त 18 -- Tamil Nadu NEET UG Counselling 2025 : मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे तमिलनाडु के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) तमिलनाडु ने आज 18 अगस्त 2025 नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपनी सीट अलॉटमेंट स्थिति tnmedicalselection.net पर जाकर देख सकते हैं। इस राउंड में कुल 7513 छात्रों को सीट अलॉट हुई है। इनमें से 6571 छात्रों को एमबीबीएस कॉलेजों में और 1982 छात्रों को बीडीएस कॉलेजों में जगह मिली है। जिन उम्मीदवारों को सीट मिली है, उन्हें अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर 24 अगस्त शाम 5 बजे तक अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। अगर कोई छात्र अपग्रेडेशन चाहता है, तो वह दूसरे राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेगा। इसकी डिटेल्ड शेड्यूल डी...