नई दिल्ली, मार्च 1 -- ऑनलाइन स्टडी या फिर बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखने के लिए टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको पांच धांसू टैबलेट डील्स के बारे में बता रहे हैं। इन सभी टैब की कीमत 15 हजार रुपये से कम है। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा...Acer Iconia Tablet iM9 यह टैबलेट अमेजन पर 13,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। इस टैब में 8.7 इंच डिस्प्ले, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, मीडियाटेक हीलियो P22T प्रोसेसर, Wi-Fi5 + 4G LTE का सपोर्ट मिलता है। यह भी पढ़ें- 20 हजार से कम में पांच 43 इंच Smart TV, लिस्ट में सबसे सस्ता Rs.13,299 काHONOR Pad X8A यह टैबलेट अमेजन पर 13,520 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक और...