नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने गुरुवार को आगामी न्यूजीलैंड सीरीज और घरेलू क्रिकेट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शुभमन गिल को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है, वह टीम के नियमित सदस्य थे लेकिन आगामी टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में वह जगह नहीं बना सके। भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद पहली बार मैदान पर नजर आए। चंडीगढ़ लौटने के बाद शुभमन गिल ने बिना समय गंवाए बल्ला थाम लिया है। गिल को नेट्स में घंटों तक बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा गया है। वे विशेष रूप से अपने 'पावर-हिटिंग' पर ध्यान दे रहे हैं। शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने...