नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मैच में फ्लॉप रहे हैं। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कई टी20 मैचों से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और लगातार गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में पहले टी20 मैच में भी सूर्यकुमार यादव ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार ने पिछले बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद से वह लगातार पारियों में सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे हैं। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंद में 12 रन की पारी खेली। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। भारतीय बल्लेबाज ने पारी के तीसरे ओवर में लुंगी एनगिडी के ओवर में दूसरी गेंद...