नई दिल्ली, जनवरी 26 -- गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। विशेष रूप से, जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कीवी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 153/9 के स्कोर पर सीमित करने में मुख्य भूमिका निभाई। बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ जसप्रीत बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 20 या उससे कम रनों का स्पेल डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर मजबूती से बने हुए हैं। वहीं लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे रवि बिश्नोई ने भी दिखाया कि उनके पास क्या खास प्रतिभ...