नई दिल्ली, जनवरी 26 -- दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का धुरंधर अवतार जारी है। अपनी विध्वंसक पारियों से वह लगातार नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्होंने महज 20 गेंदों में 68 रनों की नाबाद और धुआंधार पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल में ये किसी भी भारतीय की दूसरी सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से फिफ्टी प्लस पारी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ये किसी भी भारतीय की टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी प्लस की पारी है। अभिषेक शर्मा ने अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 340 का रहा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 26 गेंद में 57 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। यादव ने 6 चौके और 3 छक्के उड़ाए और उनका स्ट्राइक रेट 219.23 का रहा। इनके अलावा ईशान किशन ने भी 13 गेंदों में 28 रन ...