नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ चौथे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दो विकेट पर 221 रन बनाए। तिरुवनंतपुरम में भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान के हर कोने में बाउंड्री की बारिश करते हुए 2 विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह भारतीय महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 79 जबकि स्मृति मंधाना ने 80 रन बनाए। ऋचा घोष ने भी नाबाद 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से माल्शा शेहानी और निमाशा मीपागे ने एक-एक विकेट चटकाया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी बल्लेबाजी की ताकत का लोहा मनवाते हुए श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया, इससे पहल...