नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- AUS vs IND T20I Record: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। भारत अब वनडे की हार की कसर टी20 सीरीज में निकालने की फिराक में होगा। दोनों टीमों के बीच बुधवार से कैनबरा में पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। एशिया कप जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया में धाक जमाना चाहेगी। चलिए, आपको इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बताते हैं।भारतीय का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा भारत का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा रहा है। दोनों टीमों ने अभी तक आपस में कुल 32 टी20 मुकाबले खेले हैं। भारत ने इस दौरान 20 मैचों में विजयी परचम फहराया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबलों में बाजी मारी। ए...