नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- एशिया कप में गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नबी ने आखिरी ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर सिक्स उड़ाया। गेंदबाज थे दुनिथ वेलालागे। नबी एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा करने से चूक गए। वैसे टी20 इंटरनेशनल में भारत के युवराज सिंह समेत कुछ खिलाड़ी एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में नबी ने सिर्फ 22 गेंद में 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 32 रन जुटाए। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ...