नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- T20 World Cup 2026 और इससे पहले जनवरी 2026 में खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार 20 दिसंबर की दोपहर को टीम की घोषणा की, जिसका चयन सिलेक्टर्स ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर किया था। टीम की घोषणा के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई, लेकिन आप जान लीजिए कि इस सिलेक्शन की कौन सी 5 बड़ी बातें रहीं, जिन्हें देखकर हर कोई चौंक गया।1. गिल बाहर भारत की पिछली दो टी20 सीरीज और उससे पहले टी20 एशिया कप में टी20 टीम के वाइस कैप्टन रहे शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनसे उपकप्तानी छीन ली गई है। इसके पीछे का कारण है कि वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब फॉर्म से...