नई दिल्ली, जनवरी 27 -- T20 World Cup 2026 में कुल 20 टीमें खेलने वाली हैं। इनमें से 18 टीमों की घोषणा हो चुकी है। बांग्लादेश की जगह वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाली स्कॉटलैंड ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सिर्फ दो ही देश ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक अपनी-अपनी टीमें घोषित नहीं की हैं। ग्रुप ए और ग्रुप डी के एक-एक देश ने अभी तक टीमें घोषित नहीं की हैं, जबकि ग्रुप बी और सी के हर देश की टीम सामने आ चुकी है। एक देश ने प्रिमिलनरी और कुछ देशों ने प्रोविजनल स्क्वॉड घोषित की है। और ग्रुप डी से यूएई ने टीम की घोषणा नहीं की है। ग्रुप ए में इंडिया और पाकिस्तान के अलावा यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड की टीम है। इस ग्रुप से यूएसए ने अपनी टीम घोषित नहीं की है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे हैं। ग्रुप सी में बांग्लादेश को स्कॉ...