नई दिल्ली, जनवरी 7 -- T20 World Cup 2026 के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है, जिसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच का भी अनुभव नहीं है। भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑफ स्पिनर शेर मल्ला को नेपाल की टीम में जगह मिली है। नेपाल ने ऑलराउंडर बसीर अहमद को भी टीम में शामिल किया है, जबकि कुशल मल्ला को बाहर कर दिया है, जो पिछले साल अक्टूबर में हुए T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में टीम का हिस्सा थे। टॉप ऑर्डर बैटर रोहित पौडेल लगातार दूसरे T20 वर्ल्ड कप में नेपाल की टीम के कप्तान होंगे। वहीं, ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी को उपकप्तानी सौंपी गई है। शेर मल्ला की बात करें तो उन्होंने नेपाल प्रीमियर लीग यानी NPL के 2025 के सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, जि...