नई दिल्ली, जनवरी 1 -- T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। इंजर्ड खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। इनमें तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के अलावा टिम डेविड का भी नाम शामिल है। वहीं, मिचेल ओवेन और बेन ड्वारशियस को इस फाइनल 15 में जगह नहीं मिल पाई है। कूपर कोनोली बाजी मार ले गए हैं। इन्हें इस मेगा इवेंट के लिए टीम में मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे, जो काफी समय से इस फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं। भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च में ये टूर्नामेंट होना है। बाएं हाथ के बैट्समैन और बाएं हाथ के स्पिनर कूपर कोनोली पिछले साल साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड या इंडिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे और सिर्फ छह T20I मैच अब तक खेले हैं - उन मैचों में सिर्फ दो बार बैटिंग की और ए...