मुंबई, नवम्बर 26 -- भारत की टी20 टीम की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा की उस शानदार टीम का हिस्सा थे, जिसने अहमदाबाद में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त से पहले 2023 वनडे विश्व कप में लगातार 10 मैच जीते थे। हालांकि, कुछ ही मैच सूर्या ने उस टूर्नामेंट में खेले थे, लेकिन फाइनल में भी सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था, जहां वे फेल साबित हुए थे। हालांकि, अब सूर्यकुमार यादव अगले साल उसी जगह पर टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना चाहते हैं। मंगलवार को गत चैंपियन भारत को 2026 टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान के साथ ग्रुप बी में जगह मिली है। टीम इंडिया ने 2023 में 19 नवंबर को हुए उस फाइनल के ...